अध्यक्ष संदेश
पश्चिमी राजस्थान के सबसे पुराने व बडे़ औद्योगिक संगठन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मुझे ऐसे समय में दी गई जब हमारे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोविड-19 के नाम से प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से उत्पन्न महामारी से डर, बेचैनी और हाहाकार मचा हुआ था और आज भी है। पूर्ण लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें, हवाई जहाज़, होटल, सिनेमा, खेल उद्योग व व्यापार सभी बंद पड़े थे जो आज भी मंद गती से ही चल पा रहे है। जहाँ एक और हमें अत्यधिक वित्तीय नुक़सान हुआ वहीं इससे भी अधिक मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है. हमने और हमारे कई साथियों ने अपने कई मित्रों व परिजनों को इस महामारी की वजह से खोया है। मैं उन सभी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
इस कठिन दौर में सुबह की किरण के रूप में हमने हमारी एसोसिएशन, अन्य संगठनों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य नागरिकों का सेवा करने का ऐसा मानवीय रुप देखा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. मैं उन सभी कर्म वीरों और दान दाताओं को ह््रदय की गहराइयों से साधुवाद देता हूँ व बधाई देता हूँ जिन्होंने मानवता की सेवा कर एक अद्भुत मिसाल पेश किया है। यह ख़ुशी की बात है कि कोविड की वैक्सीन आ चुकी है और कई देशों में टीकाकरण प्रारंभ भी हो गया है। हमारे देश में भी टीकाकरण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। टीकाकरण के लिए एक विशेष प्रकार की 0.5 ml की ऑटो डिसेबल सिरिंज की आवश्यकता होती है जिसके पूरे भारत में सिर्फ़ दो ही निर्माता हैं। मुझे खुशी है हमारे अपने शहर की इस्कॉन सर्जिकल्स लिमिटेड ने भी इस यज्ञ में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया है तथा जोधपुर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है उन्हें बहुत बहुत बधाई।