शनिवार, 20 मार्च 2021। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शनिवार, दिनांक 20 मार्च 2021 को जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया।
वार्षिक साधारण सभा का शुभारम्भ जेआईए पदाधिकारियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे पुराने व बडे़ औद्योगिक संगठन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए मुझे अत्यन्त ही हर्ष एवं गौरव की अनुभूति हो रही है। हमने इस पूरे वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा यह प्रयास किया है कि हम हमारे सदस्यों के हितों का ध्यान रखते हुए औद्योगिक विकास के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य एवम् अन्य समस्या ग्रस्त क्षैत्रो की और विशेष प्रयास किया हैं। इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी सदस्यों का हमें भरपूर सहयोग मिला, इसके लिए मैं आप सभी का साधुवाद एवं धन्यवाद करता हूँ।
हमारे कार्यकाल के दौरान देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोविड-19 के नाम से प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से उत्पन्न महामारी से डर, बेचैनी और हाहाकार मचा हुआ था जो आज भी जारी है। पूर्ण लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें, हवाई जहाज़, होटल, सिनेमा, खेल, उद्योग व व्यापार सभी बंद पड़े थे जो आज भी मंद गती से ही चल पा रहे है। जहाँ एक और हमें अत्यधिक वित्तीय नुक़सान हुआ वहीं इससे भी अधिक मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है. हमने और हमारे कई साथियों ने अपने कई मित्रों व परिजनों को इस महामारी की वजह से खोया है। मैं उन सभी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
इस कठिन दौर में सुबह की किरण के रूप में हमने हमारी एसोसिएशन, अन्य संगठनों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य नागरिकों की सेवा करने का ऐसा मानवीय रुप देखा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. मैं उन सभी कर्म वीरों और दान दाताओं को ह््रदय की गहराइयों से साधुवाद देता हूँ व बधाई देता हूँ जिन्होंने मानवता की सेवा कर एक अद्भुत मिसाल पेश की है।
उसके पश्चात् निवर्तमान सचिव अमित मेहता की अनुपस्थिति में सचिव सी.एस. मंत्री ने कार्यसूची अनुसार गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया तथा एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों व औद्योगिक विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन (डिजिटल), वार्षिक लेखों व अन्य अनुमोदन करवाये।
पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी वर्ष 2020-22 के चुनाव अधिकारी एस.एन. भार्गव ने जेआईए की सविधान संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और सदन द्वारा समिति के सुझावों को सर्वसहम्मति से स्वीकार किया गया।
जेआईए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गौतम चंद कोठारी को जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर में सलाहकार नियुक्त किये जाने और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् का मार्गदर्शक मनोनीत किये जाने पर एसोसिएशन द्वारा उनका सम्मान किया गया।
जेआईए अध्यक्ष एन.के.जैन ने वार्षिक साधारण सभा में पधारे सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया ने किया एवं इस अवसर पर मंच पर सहसचिव अनुराग लोहिया एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष गिरीश सोनी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जेआईए पूर्व अध्यक्ष किशन लाल गर्ग, जितेन्द्र माहेश्वरी, अशोक संचेती, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य बृज मोहन पुरोहित, डॉ. भरत दिनेश, मनोहर लाल खत्री, रामकिशोर विश्नोई, मयूर माहेश्वरी, सरदारा राम सुथार, योगेश बिड़ला, अंकुर अग्रवाल, राहुल धूत, विनोद आर्चाय, सरदाराराम सुथार, मृदुल सालेचा, अलंकृत डागा, राजेश जिरावला, राकेश दवे, संजय कुमार टावरी, शांतीचंद सालेचा, पहलाद बजाज, लक्ष्मी नारायण व्यास, दीपक जैन, दिनेश धूत, एम.के. केशरी, माधव लोहिया व सहित अनेक उद्यमी मौजूद थे।