बुधवार, 18 अगस्त 2021। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, मरुधारा टैक्स बार एसोसिएशन एवं टैक्स बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल वस्तु एवं सेवा कर जोधपुर के नये आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिला और उनका भव्य स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष एन.के. जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, कार्यकारिणी सदस्य सीए योगेश बिड़ला, मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के निलेश संचेती, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के निर्मल भंडारी, मरुधारा टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट पारस मल चोपड़ा एवं टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए मनोज गुप्ता शामिल थे। सभी ने आयुक्त का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी।
तत्पश्चात् जेआईए निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती ने उद्योग संबंधी समस्याओं पर चर्चा करते हुए आयुक्त महोदय से आग्रह किया कोरोना अवधि के दौरान चार्टर्ड एकाउंटेंट उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण समय की सिमा को देखते हुए उद्यमियों ने अपने हिसाब से फॉर्म भर दिये थे, जिसमें कई सारी गलतिया/त्रुटीयाँ रह गई थी। इन गलतियो को सुधारने का अधिकार न तो यहां के अधिकारियो के पास है और ना ही जीएसटी परिषद के पास है कम से कम कोविड अवधि के दौरान उद्यमियो द्वारा जो गलतिया/त्रुटीयाँ रही है उसे सुधारने के लिए एक मौका तो उन्हे दिया जाना चाहिए। और इस समस्या का जितना जल्दी हो निदान किया जाये।
इस अवसर पर वस्तु एवं सेवा कर जोधपुर आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उद्यमियों की समस्या को केन्द्र सरकार के समक्ष भेजा जायेगा और इसके साथ ही उन्होंने उद्योगों को अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।