बुधवार, 25 मई 2022। उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नवनियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती शिल्पी शर्मा के पदभार ग्रहण करने पर उनके कार्यालय में मिला और उनका मनी प्लांट का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष श्री एन.के. जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर प्रदूषण नियंत्रण और अनुसंधान फाउंडेशन निदेशक गजेन्द्रमल सिंघवी और अशोक कुमार संचेती, जेआईए पूर्व अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी, जोधपुर टेक्सटाइल हैंड प्रोसेसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बाहेती, उपाध्यक्ष पवन लोहिया एवं जेआईए सहसचिव अनुराग लोहिया सहित कई उद्यमी शामिल थे। सभी उद्यमियों ने सर्वप्रथम राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नवनियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती शिल्पी शर्मा का मनी प्लांट का पौधा भेंट कर स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
तदोपरांत उद्यमियों द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी महोदया के साथ उद्योगों के पर्यावरण से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की।