विकास के लिए स्पष्ट विजन बहुत जरुरी है तथा इसके लिए एक्शन प्लान बनाकर मिशन के रूप में काम करने की आवश्यकता होती है। यह उद्गार रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में प्रकट किए। वे एसोसिएशन द्वारा आयोजित अपने स्वागत समारोह में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन बेहद स्पष्ट है तथा उनका लक्ष्य देश की जीडीपी को अगले 20 वर्षों में 10 गुणा बढ़ाने का है। जीडीपी बढ़ाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ बढ़ाना बेहद जरुरी है तथा मारवाड़ इसमें अहम भूमिका निभाएगा। मारवाड़ के उद्योगपतियों-व्यापारियों ने देश-दुनिया को बिजनेस करना सिखाया है। देश को सबसे ज्यादा सीए भी जोधपुर ने दिए है। जोधपुर देश की काॅमर्शियल कैपिटल है।
रेलमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन मेक इन इंडिया व स्वच्छ भारत अभियान का सबसे ज्यादा फायदा भी राजस्थान को मिलेगा। राजस्थान एक टुरिज्म व मिनरल रिच स्टेट है तथा हर उद्योग में मिनरल्स का उपयोग अवश्य होता है।
इससे पहले राजसिको के पूर्व अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया ने पूर्व बजटों में घोषित पचपदरा में रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्डस् आॅर्गेनाइजेशन की स्थापना के लिए बजट आवंटित करने की मांग की तथा कहा कि यह पश्चिमी राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने लाइम को पेरेशिबल केटेगरी में शामिल करने तथा रेलवे के किमी स्लेब में परिवर्तन की भी मांग की। इस अवसर पर जोधपुर सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व राज्यसभा सांसद श्री नारायण पंचारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की धर्मपत्नी श्रीमती उमा प्रभु, महापौर श्री घनश्याम ओझा, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंतसिंह विश्नोई, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, जोधपुर शहर विधायक श्री कैलाश भंसाली, लूणी विधायक श्री जोगाराम पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र जोशी व उत्तर पश्चिमी रेलवे के बोर्ड अध्यक्ष श्री अनिल सिंघल भी मंच पर मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री विनोदसिंह राजपुरोहित ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष श्री रमेश गांधी ने जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव श्री ओमप्रकाश लोहिया ने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल फ्रेट कोरिडोर से जोधपुर को जोड़ने की मांग की और कहा कि इससे जोधपुर के उद्योगों को माल परिवहन के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डीआरएम श्री राजीव शर्मा सहित उत्तर पश्चिमी रेलवे के अनेक उच्चाधिकारी व जेआईए के पूर्व अध्यक्ष श्री किशनलाल गर्ग, श्री प्रकाश संचेती, श्री महेन्द्र पित्ती, श्री आनन्द मोदी, श्री देवेन्द्र सालेचा, श्री दामोदर लोहिया, श्री आशाराम धूत, कोषाध्यक्ष श्री विमल सुराणा, वरिष्ठ उद्योगपति श्री रावलचंद चैपड़ा, श्री राहुल मोहनोत, श्री बीरबल विश्नोई, श्री जी. के. गर्ग, श्री नरपतसिंह राजपुरोहित, श्री सुधीर मूंदड़ा, श्री शरद जैन, श्री भवानीशंकर भूत, श्री गिरिश सोनी, श्री अरुण अग्रवाल, श्री सुधीर शर्मा, श्री हुकमचंद डागा, श्री सुशील कालानी, श्री हेमंत निहालानी, श्री विनोद आचार्य, श्री टी.आर. भंडारी, श्री शरद मूंदड़ा, श्री अरुण जैसलमेरिया, श्री सुरेश भवानी, श्री सुशील कालानी, श्री पारस भूतड़ा, श्री दिनेश धूत, श्री एनके जैन, श्री मोतीलाल चैहान सहित अनेक उद्यमी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रेलमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन।
स्वागत समारोह के दौरान रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन किया। इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जोधपुर में आठ स्थानों पर आमजन द्वारा सामूहिक योग किया जाएगा।