अध्यक्ष संदेश

पश्चिमी राजस्थान के सबसे पुराने व बडे़ औद्योगिक संगठन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मुझे ऐसे समय में दी गई जब हमारे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोविड-19 के नाम से प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा से उत्पन्न महामारी से डर, बेचैनी और हाहाकार मचा हुआ था और आज भी है। पूर्ण लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें, हवाई जहाज़, होटल, सिनेमा, खेल उद्योग व व्यापार सभी बंद पड़े थे जो आज भी मंद गती से ही चल पा रहे है। जहाँ एक और हमें अत्यधिक वित्तीय नुक़सान हुआ वहीं इससे भी अधिक मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है. हमने और हमारे कई साथियों ने अपने कई मित्रों व परिजनों को इस महामारी की वजह से खोया है। मैं उन सभी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।

इस कठिन दौर में सुबह की किरण के रूप में हमने हमारी एसोसिएशन, अन्य संगठनों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य नागरिकों का सेवा करने का ऐसा मानवीय रुप देखा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. मैं उन सभी कर्म वीरों और दान दाताओं को ह््रदय की गहराइयों से साधुवाद देता हूँ व बधाई देता हूँ जिन्होंने मानवता की सेवा कर एक अद्भुत मिसाल पेश किया है। यह ख़ुशी की बात है कि कोविड की वैक्सीन आ चुकी है और कई देशों में टीकाकरण प्रारंभ भी हो गया है। हमारे देश में भी टीकाकरण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। टीकाकरण के लिए एक विशेष प्रकार की 0.5 ml की ऑटो डिसेबल सिरिंज की आवश्यकता होती है जिसके पूरे भारत में सिर्फ़ दो ही निर्माता हैं। मुझे खुशी है हमारे अपने शहर की इस्कॉन सर्जिकल्स लिमिटेड ने भी इस यज्ञ में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया है तथा जोधपुर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है उन्हें बहुत बहुत बधाई।

जिस तरह इस महामारी को क़ाबू में करने के लिए वैक्सीन की आवश्यकता हुई है उसी तरह से देश की अर्थव्यवस्था औद्योगिक सुधार व जीडीपी (GDP) में बढ़ोतरी के लिए भी ऐसे ही एक ही नहीं वरन कई तरह के आर्थिक पैकेज, वित्तीय सुधार रूपी वैक्सीन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हम समय-समय पर अपनी माँग उठाते रहेंगे।आशा है हम शीघ्र ही इस विकट परिस्थिति से बाहर निकलेंगे व विकास, प्रगति और ख़ुशहाली की तरफ़ पुनः अग्रसर होंगे।

कोविड की वजह से इस वर्ष या अपने कार्यकाल में हमें अपनी कार्यशैली में पूर्ण बदलाव लाना होगा। जब सब कुछ बंद था तो एक ही चीज़ चालू थी वो था इंटरनेट। इसलिये हमें अपने अधिकतम कार्यक्रम वेबिनार व डिजिटल माध्यम के उपयोग से करने होंगे और जिसके लिए हमें एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य की सहभागिता की आवश्यकता होगी।

जोधपुर के समग्र औद्योगिक विकास के लिये किए जाने वाले कार्यों की हमारी कार्यकारिणी ने एक रूपरेखा बनायी है तथा निम्नानुसार प्राथमिकताएं तय कर सम्पूर्ण निष्ठा से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है;

1.  एसोसिएशन का डिजिटाइजेशन करना व वेबसाइट को डायनामिक बनाकर अधिकतम सूचनाओं का आदान प्रदान करना।
2.  ग्रीन एंड क्लीन इंडस्ट्रियल एरिया के लिए कार्य करना, वह हर हाल में टूटी हुई सड़कों, ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत करवाकर उनके विस्तार के लिए भरसक कोशिश करना।
3. विभिन्न वेबिनार के माध्यम से उद्यमियों को नित नई जानकारी देना और औद्योगिक विकास के लिये प्रयास करना।
4. रीको द्वारा उद्योगों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया में आमूलचूल सुधार, स्टैम्पड्यूटी, नए औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि-दर एवं भूखंड परिवर्तनों के नियमों में बदलाव हेतु प्रयास करना।
5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम, उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जोधपुर नगर निगम व अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय कर अवांछित नियमों को हटाने तथा सरलीकरण करने का प्रयास करना।
6. जोधपुर में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना, स्टेनलेस स्टील बर्तन निर्माण के लिए पार्क, प्लास्टिक उद्योग के लिए पार्क एवं अन्य पार्क की स्थापना तथा इंडस्ट्रियल फ्रंट कॉरिडोर से संबंधित संपूर्ण विकास के लिए प्रयास करना।
7. जोधपुर के समस्त औद्योगिक संगठनों के साथ चलकर जोधपुर के समग्र विकास के लिए प्रयास करना।
8. जोधपुर में एन.एस.आई.सी की शाखा, सीपेट तथा नाइपर की स्थापना के लिए प्रयास करना।
आशा है हम आपके सहयोग से ही अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल हो पाएंगे।
मित्रों आने वाला समय निश्चित ही चुनौतियों का वर्ष है. तकनीकी विस्फोट का समय है ।इन नित नई टेक्नोलोजी को हम अपने उद्योगों के विकास के लिये यथा शीघ्र अपनाये व औद्योगिक विकास में सक्रिय योगदान दे ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को पाँच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी बनाने का संकल्प लिया गया है जिसके अन्तर्गत वृहद् स्तर पर आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, कौशल विकास , इत्यादि योजनाओं को आरंभ किया जा चुका है । आवश्यकता है हम इन सब का लाभ लेकर लक्ष्य की ओर बढ़े व हमारे देश को विश्व के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने मे अपना योगदान दे।

नव वर्ष के साथ ही हम नये दशक की दहलीज़ पर भी कदम रख चुके है । बीते वर्ष ने हमें लम्हे लम्हे का मोल समझाया है ।हम उन तजुर्बो – अनुभवों को आत्मसात् कर अवसरों को उपलब्धियो में बदलने का सार्थक प्रयास करे।

इस वर्ष की पूर्ण कार्यकारिणी जिसमें जहाँ वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव है और युवा सदस्यों का जोश व नई विचारधारा है, कुछ नया करने का संकल्प है को निर्विरोध चुनने के लिए सभी पूर्व अध्यक्षों , चुनाव अधिकारी व सम्मानित सदस्यों~ का तहे दिल से आभार ।

नव वर्ष आप हम सभी के लिए शुभ हो , हम अकेले नहीं सब को साथ लेकर आगे बढ़े ,सचेत रहे , स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे ।
इन्हीं आशाओं के साथ।

धन्यवाद।

जय भारत। जय हिन्द।

Join Us Now